कार सवार व्यक्ति से 29,500 की  बदमाशो ने की लूट

मेरठ,


कार सवार व्यक्ति से 29,500 की  बदमाशो ने की लूट,


प्रियांग शर्म अपनी स्विफ्ट कार में दिल्ली से मेरठ आ रहें थे पीछे ब्लेरो गाड़ी में आए 4,5 बदमाशों ने आगे लगा कर 29,500 की लूट कर फरार हो गए,


इस पूरी घटना की जानकारी पीआरवी 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रियांग शर्मा को थाने ले आई झंहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया,


मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के बायपास का मामला,