चीन में फंसे पाक छात्रों ने मदद मांगी नारा लगाया मोदी है तो मुमकिन है
चीन में फंसे पाक छात्रों ने मदद मांगी नारा लगाया मोदी है तो मुमकिन है। इस पर भारत ने कहा है कि यदि इमरान सरकार कहे तो भारत पाकिस्तानी छात्रों को वुहान से लाने को तैयार। पाकिस्तान दुनियाभर में भारत के लिए भले ही कांटे बोता फिर रहा हो लेकिन भारत हर कठिन घड़ी में मदद के लिए तैयार रहता है।