यूपी के बिजनौर में पेशी पर आए कैदी की कोर्ट रूम में हत्या।

यूपी के बिजनौर में पेशी पर आए कैदी की कोर्ट रूम में हत्या। जज साहेब जान बचाकर भागे। 
शेष वो कहते हैं यूपी में अब अपराध बाकी नहीं रहा। 
देश मे एसी वारदाते दिन दुना रात गुना तरक्की तब तक करता रहेगा जबतक अपराधियो को इस बात का यकीन रहेगा की सिस्टम मे उनके ही विचारधारा के लोग उनको बचा लेंगे। सिस्टम का सम्प्रादयिकरण अपराधियो का खुला समर्थन है।