रिलेशनशिप में होने के बावजूद किसी और से अट्रैक्ट हो चुके हैं कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह रिलेशनशिप में होने के बावजूद किसी और से अट्रैक्ट हो चुके हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हो चुकी है। इसमें वह शादी में चीटिंग करने वाले पति के रोल में नजर आ रहे हैं।


फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी शादी से परेशान हो जाते हैं और दूसरी लड़की की कंपनी एंजॉय करने लगते हैं। फिल्मों में मामला तब बिगड़ जाता है जब उनकी पत्नी को उनका यह कारनामा पता चल जाता है।फिल्म में कार्तिक, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल्स में हैं।


इसी फिल्म के प्लॉट को ध्यान रखते हुए जब कार्तिक, अनन्या और भूमि से पूछा गया कि क्या रिलेशनशिप में होते हुए वह किसी और की तरफ अट्रैक्ट हुए हैं? अनन्या और भूमि इस पर चुप रहीं वहीं कार्तिक ने माना, 'मैं रिलेशनशिप में रहा हूं और किसी और की तरफ अट्रैक्ट हुआ हूं, हां ऐसा हुआ है।