मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

 


मथुरा | हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सहित कहीं थानों की फोर्स मोके पर।


हादसे में  करीब 30 लोग घायल है जिनमें 14 लोगों को ज्यादा चोट आने से जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया।



बुद्धा हमीरपुर से नोएडा होते हुए दिल्ली जा रही थी बस।


हादसे की वजह अभी साफ नही।