चाइना अरुणांचल में 50 से 60 किलोमीटर अंदर तक कब्जा

अरुणांचल के BJP MP तापिर गाओ ने लोकसभा में बयान दे कर सनसनी फैला दी कि चाइना अरुणांचल में 50 से 60 किलोमीटर अंदर तक कब्जा कर चुका है और यहाँ मीडिया और नेता  पाकिस्तान और हिन्दू मुस्लिम में ही लगे हुए हैं।