लंदन: इस साल विश्व सुंदरी (मिस वर्ल्ड) का ताज जमैका (Jamaica) की टोनी एन सिंह (Tony-Ann Singh) के सिर सजा और भारत की सुमन राव (Suman Rao) यहां आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में 23 वर्षीय सिंह को विजेता घोषित किया गया. चिकित्सक बनने की चाहत रखने वाली सिंह के पिता ब्रैडशॉ सिंह भारतीय कैरेबियाई हैं और उनकी मां जहरीन बैले अफ्रीकी-कैरेबियाई हैं.
भारतीय मूल की टोनी एन सिंह बनीं Miss World 2019, तीसरे नंबर पर रहीं भारत की सुमन राव